July 20, 2010

"ताकत" - विष्णु नागर

"ताकत"

मेरी ताकत यह है
कि मैं हर बार उठ कर खड़ा हो जाता हूँ
जब तक कि मर ही नहीं जाता

‌और मरकर भी ऐसा नहीं है
कि मैं खड़ा होने की कोशिश नहीं करूँगा
चाहे लुड़क ही पड़ूँ।

[ रचनाकार: - विष्णु नागर ]

No comments:

Post a Comment